क्या आप बार-बार सोचते हैं – “मज़ा नहीं आ रहा”? यह आपके मानसिक स्वास्थ्य का संकेत हो सकता है।

Sehat info Team

Date: 25 APRIL 2025

वर्तमान स्थिति

टेली हेल्थ सर्विस (TeleMANAS) को 16,700 कॉल्स 1 में से 3 लोग – सामान्य उदासी से परेशान ज़्यादातर कॉलर्स 18-45 की उम्र के पुरुष

Image credit: canva

1

सामान्य लक्षण

मन उदास रहना काम में मन न लगना चिड़चिड़ापन या गुस्सा नींद में कमी

Image credit: canva

2

खुद का ध्यान कैसे रखें?

रोज़ ध्यान और योग करें स्क्रीन टाइम सीमित करें अपनी भावनाओं को लिखें

Image credit: canva

3

स्वस्थ दिनचर्या अपनाएं

तय समय पर उठें और सोएं पौष्टिक खाना खाएं टहलने जाएं, बाहर समय बिताएं

Image credit: canva

4

मदद लेने में संकोच न करें

मनोचिकित्सक से बात करें मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन – TeleMANAS परिवार और दोस्तों से शेयर करें

Image credit: canva

5

आपका मन भी आपका अंग है

विस्तार से पढने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करें यां स्वाइप  अप करें