सिर दर्द से परेशान? अपनाएं ये 7 असरदार घरेलू उपाय!

तेज़ दवाइयों से नहीं, घरेलू नुस्खों से पाएँ राहत।

Sehat info team 

15 April 2025

ठंडी पट्टी का उपयोग करें

माथे पर ठंडी पट्टी रखने से नसों को आराम मिलता है और सिर दर्द धीरे-धीरे कम होने लगता है।

1

credit: canva

दिन में 2-3 बार करें इस्तेमाल।

अदरक की चाय पिएं

अदरक में सूजन कम करने वाले गुण होते हैं जो सिर दर्द को शांत करने में मदद करते हैं।

2

credit: canva

1 कप गर्म अदरक वाली चाय से पाएं आराम।

पेपरमिंट ऑयल मसाज करें

पेपरमिंट ऑयल माथे पर लगाने से ठंडक मिलती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

3

credit: canva

2-3 बूँदें लेकर हल्के हाथ से मसाज करें।

तुलसी का सेवन करें

तुलसी तनाव को कम करती है और सिर दर्द में राहत देती है।

4

credit: canva

तुलसी की चाय या पत्तों को चबाकर फायदा लें।

नींबू पानी पिएं

डिहाइड्रेशन भी सिर दर्द का कारण हो सकता है। नींबू पानी शरीर को हाइड्रेट करता है और दर्द कम करता है।

5

credit: canva

दिन में 2 बार सेवन करें।

योग और प्राणायाम करें

योग व प्राणायाम से तनाव और थकान दूर होती है, जो सिर दर्द का एक मुख्य कारण है।

6

credit: canva

अनुलोम-विलोम और शवासन करें।

पर्याप्त नींद लें

नींद की कमी भी सिर दर्द की वजह बनती है।

7

credit: canva

हर दिन कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें।

सावधानियां 

यह जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है। लगातार या असहनीय दर्द की स्थिति में डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

8

credit: canva

दांत में दर्द क्यों होता है? जानें इसके कारण और बचाव के तरीके

विस्तार से पढने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करें यां स्वाइप  अप करें

Arrow
Arrow