हमने पिछली पोस्ट में जाना की कोलस्ट्रॉल क्या है और ये कितने प्रकार का होता है और कोनसा कोलस्ट्रॉल अच्छा है और कौनसा बुरा है जब शरीर में बेड कोलस्ट्रॉल बढ जाता है तो ये कई प्रॉब्लम बना सकता है तो चलिये जानते है की कोलस्ट्रॉल बढ़ने से क्या क्या लक्षण दीखते है :-
यह धमनियों की दीवारों पर जमकर रक्त प्रवाह में रुकावट डालता है और गंभीर बीमारियों का कारण बनता है, जैसे दिल का दौरा और स्ट्रोक। लेकिन इसकी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने के स्पष्ट लक्षण नहीं होते। इसे अक्सर “साइलेंट किलर” कहा जाता है।
बैड कोलेस्ट्रॉल के सामान्य लक्षण
सीने में दर्द या भारीपन
बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने के कारण हमारे दिल तक जाने वाली धमनिया को ब्लॉक कर देता है और जिससे खून का दौरा कम हो जाता है और जिससे सिने में दर्द या भारीपन महसूस होता है इसे अक्सर एंजाइना कहा जाता है, जो दिल की बीमारियों का प्राथमिक लक्षण है।
थकावट और कमजोरी
अगर आप बिना किसी वजह के जल्दी थक जाते हैं या शरीर में कमजोरी महसूस करते हैं, तो यह बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का संकेत हो सकता है। यह तब होता है जब मांसपेशियों और अंगों तक ऑक्सीजन युक्त खून नहीं पहुंच पाता।
पैरों में सूजन और ऐंठन
जब बैड कोलेस्ट्रॉल बड़ता है तो ये केवल ह्रदय तक ही सिमित नही रहता इसका असर हमारे शरीर के बाकि हिस्सों पर भी पड़ता है जैसे पेरों में सुजन और खासकर चलते समय दर्द होना |
सांस लेने में कठिनाई
जब बैड कोलेस्ट्रॉल बड़ता है तो इससे फेंफड़ो में खून की सप्लाई रुक जाती है और उससे हमें साँस लेने में दिक्कत होती है |
त्वचा और आंखों पर पीले धब्बे
बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का एक और संकेत है त्वचा के निचे पीले रंग के धब्बे दिखाई देना ये खासकर कोहनी, घुटनों और एड़ी के पास दिखाई देते हैं।
ब्लड प्रेशर बढ़ना
अगर आपका ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक है और लंबे समय तक ऐसा रहता है, तो यह बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का लक्षण हो सकता है।
इसके अलावा और भी कुछ लक्षण है जैसे
- सिरदर्द और चक्कर आना
- अचानक वजन बढ़ना या मोटापा।
- नींद की समस्या
- तनाव
अगला लेख: “बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के घरेलू और प्राकृतिक उपाय
IMAGE CREDIT : CANVa