डैंड्रफ को जड़ से कैसे खत्म करें? सिर की सतह पर नजर आने वाला डैंड्रफ बालों की खूबसूरती तो बिगाड़ता ही है, साथ ही अक्सर शर्मिंदगी का कारण भी बनता है ,सर्दियों का मौसम कई तरह की समस्याएं लेकर आता है। खासतौर पर बाल और त्वचा के लिए यह मौसम थोड़ा सा मुश्किल भरा होता है। बालों में रूसी होना, सर्दियों की आम समस्या है। इसके कारण पूरा सिर सफेद-सफेद लगता है। डैंड्रफ के कारण स्कैल्प में खुजली भी होने लगती है।
डैंड्रफ हटाने के आसान घरेलू नुस्खे
Hair Care Tips नींबू और नारियल तेल
नारियल का तेल बालों को नुट्रिशन देता है और इसमें नींबू का रस मिलाया जाता है। सबसे पहले 2 बड़े चम्मच नारियल के तेल को गर्म कीजिये और इसमें नींबू का रस मिलाइये। अब आप इसे अपने स्कैल्प पर लगाइये और बालों की मालिश कीजिये। अब इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर किसी शैंपू से धो लें। यह आपके बालों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के सबसे आसान तरीका है।
मेथी का पेस्ट

मेथी के बीज में एंटी-फंगल गुण होते हैं. यह डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं. एक कटोरी मे 2 चम्मच मेथी के बीज रखें और इसे रातभर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इन बीजों को पीसकर पेस्ट बनाएं और स्कैल्प पर लगाएं. आधे घंटे बाद धो लें.
सेब का सिरका
बालों से रूसी हटाने के उपाय में सेब का सिरका बहुत प्रभावशाली होता है। गंभीर रूसी के इलाज के लिए सेब का सिरका डैंड्रफ को हटाने के उपाय को अच्छे से फॉलो करने पर आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। सबसे अच्छे प्राकृतिक उपचारों में से एक है। इसमें आपको एक पेस्ट तैयार करने की आवश्यकता होती है। आप पानी में थोड़ा सा सेब का सिरका मिलाएं और फिर अपने बालों को धोने के बाद इस मिश्रण को अपने गीले बालों में लगाएं। इस मिक्सचर से अपने बालों की मालिश करें और इसको सूखने दें। फिर इसे धो लें। इसको दो दिन में एक बार लगाइये। डैंड्रफ से छुटकारा पाने का ये अच्छा तरीका है।
नीम तेल रूसी दूर में फायदेमंद

रूसी होने पर नीम का तैल लगाना बहुत लाभकारी साबित हुआ है क्योंकि नीम के तैल प्रकृति विटामिन ‘ई’ पाया जाता है जो बालों के रूखेपन को कम करता है तथा सिर की रूसी को जड़ से खत्म कर देता है। क्योंकि नीम एक प्रकृति ‘एन्टी फंगल’ का भी काम करती है। चलिये जानते हैं कि कैसे रूसी से जल्दी कैसे निजात (how to get rid of dandruff fast) पाया जा सकता है।
नीम के सूखे पत्तों को बारीक पीस लें तथा उसमें जैतून का तैल मिलाकर बालों की जड़ों में लगाए। 1 घण्टे बाद बालों को शैम्पू से धो लें। यह नुस्खा रूसी व सिर में होने वाली खुजली को दूर करता है।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा की मदद से भी डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है . सबसे पहले आप ताजे एलोवेरा का जेल निकालें और सीधे स्कैल्प पर लगाएं. आधे घंटे बाद शैंपू कर लें. बाल क्लीन दिखेंगे |
जैतून का तेल
जैतून का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। सबसे पहले अपने बालों में थोड़ा सा जैतून का तेल लगाएं। थोड़ी देर के बाद आप अपने बालों को शैम्पू से धो लीजिये। आप सोने से पहले भी जैतून का तेल लगा सकते हैं। इससे आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है।
तो ये थे डैंड्रफ को दूर करने के नुस्खे आप इन नुस्खो को आजमाकर सर्दियों में होने वाली आम दिक्कत से छुटकारा पा सकते है | अगर आपको ये फोर्मुले अच्छे लगे तो अपने 5 दोस्तों के साथ share करना न भूलें और एक अच्छा सा कमेंट करना न भूलें |
image credit : canva
1 thought on “डैंड्रफ हटाने के 6 असरदार घरेलू नुस्खे – आजमाएं और फर्क महसूस करें!”