sardiyon me chehre par chamak kaise laye? : क्या आप भी इंस्टाग्राम वाली हिरोइन जैसा लुक पाना चाहते है| सर्दियाँ स्टार्ट होते है चेहरे पर और बालों पर हम ज्यादा ध्यान नही दे पाते क्यूंकि ठण्ड में माहोल ही ऐसा हो जाता है | और उसी के साथ ठंडी हवाएं हमारी स्किन और बालों को काफी नुक्सान पहुंचा देते है तो आप भी इसे एक बढ़िया लुक चाहते है तो घबराइए मत हम आपके लिए लेके आये ऐसे 7 ब्यूटी सीक्रेट्स जो आपको इंस्टाग्राम वाला लुक देंगे |

त्वचा को मॉइस्चराइज करें
सर्दियों में स्किन का रुखा होना आम बात है और आप एक ग्लोविंग स्किन पाना चाहते तो आपकी स्किन हाइड्रेट होनी चाहिए ताकि आपकी स्किन में रुखापन न दिखे तो
क्या करें इसके लिए :-
- गुनगुने पानी से चेहरा धोये या कोई नेचुरली फेस वाश करे और उसके तुरंत बाद मॉइस्चराइजर जरुर लगायें |
- आप ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जिसमें हयालुरोनिक एसिड और विटामिन E हो।
- सबसे जरूरी कम करना आपको रात को सोते समय यानि फेस वाश करने नाईट क्रीम लगना |
लिप बाम का इस्तेमाल करें
आपने अपना चेहऱा तो रेडी कर लिया परन्तु आपकी लुक एक चीज खराब कर रही है और वो है आपके होंठ ,फटे और बेजान होंठ आपकी खूबसूरती को खराब कर देते है और आपको तो चाहिए एक बेस्ट लुक पर ये होगा कैसे?
क्या करें इसके लिए :-
- सबसे पहले आपको अपने होंठो पर जमी हुए डेड स्किन को निकलना होगा |
- इसके लिए आपको थोड़ी सी चीनी और थोडा सा शहद को मिलाकर इन दोनों को स्क्रब की तरह अपने होठों पर रगड़े |
- इससे आपके होठों के ऊपर से डेड स्किन निकल जायेगा |
- उसके बाद SPF युक्त लिप बाम लगायें |
फेस मास्क अपनाएं

सर्दियों में त्वचा का रूखापन और बेजान दिखना आम समस्या है। ऐसे में फेस मास्क आपकी त्वचा को जरूरी पोषण और ताजगी देने का सबसे आसान तरीका है। यह न केवल त्वचा को मुलायम बनाता है, बल्कि इसे गहराई से निखारता भी है।
इसके लिए आपको बेसन, हल्दी और मलाई मिश्रण तेयार करें और अपने चेहरे पर अप्लाई करे और ये फेस मास्क आपके चेहरे की स्किन को मुलायम और चमकदार बनयेगा |
मेकअप को मिनिमल रखें
सर्दियों में आप अगर नेचुरली और बालों की देखभाल न भूलें इंस्टाग्राम वाला लुक चाहते है तो आपको मेकअप को कम करना होगा मिनिमल करे यानि करे तो बहुत कम ,क्यूंकि सर्दियों में नेचुरली स्किन ज्यादा लोगो attractive लगता है |
क्या करें इसके लिए :-
- सबसे पहले स्किन को मॉइस्चराइजर करें |
- लाइट ब्लश और न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाएं।
- अपनी पलकों को कर्ल करें और मस्कारा लगाएं।
बालों की देखभाल न भूलें

सर्दियों में चेहरे के लिए उपर हमने बहुत कुछ पढ़ लिया परन्तु बालों के लिए कुछ नही किया और इंस्टाग्राम वाला लुक चाहते तो उसके लिए आपके चेहरे के साथ साथ आपके बाल भी खुबसूरत दिखने चाहिए |
क्या करें इसके लिए :-
- अपने बालों को गुड लूकिंग दिखने के लिए हफ्ते में 1-2 बार नारियल या बादाम के तेल से मसाज करें।
- और उसके साथ सलफेट फ्री शैम्पू और कंडीशनरका यूज करे |
- घर पर अपने लिए हेयर मास्कबनायें और बालों में लगाएं, जैसे दही और अंडे का मास्क।
सनस्क्रीन लगाना न भूले
गर्मियों में तो हम रोज सनस्क्रीन क्रीम का यूज करते है अपने चेहरे पर परन्तु सर्दियों में हम इसको बिलुकुल ही भूल जाते है क्यूंकि हम ये सोचते है थोड़ी बहित धुप से क्या ही होगा परन्तु इससे हमरी स्किन को नुक्सान तो होता ही है |तो इस लिए सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना न भूलें |
क्या करें इसके लिए :-
- सनस्क्रीन को दिन में दो बार चेहरे पर लगाएं ,हा अगर आप धुप में ज्यादा देर तक रहते है तो वर्ना एक बार लगा सकते है |
- जब भी आपको जयादा धुप में कम करना हो या कही बाहर जाना हो ,तो आप 15 मिनट पहले SPF 30 या उससे ज्यादा का सनस्क्रीन लगाये इससे कम तो कभी भी यूज न करें |
एक्सेसरीज़ और आउटफिट पर ध्यान दें
सर्दियों में इंस्टाग्राम-रेडी लुक पाने के लिए सही एक्सेसरीज़ और आपके कपडे पहने का स्टाइल बहुत मायने रखता है | सर्दियों का मौसम आपको नया नया फैशन दिखने का मौका देता है परन्तु इसके भी कुछ रूल होते है नही तो आप गुड लूकिंग दिखने के चक्कर में आप बिलकुल ही अच्छे नही दिखोगे |
क्या करें इसके लिए :-
- लेयरिंग स्टाइल आपको गुड लुक के साथ साथ आपको ठंड से भी बचाता है |
- ओवरसाइज़्ड स्वेटर पहले आज कल ये ट्रेंड चल रहा है |
- सर्दियों में शू जरुर पहने एक तो ये आप स्टाइलिश दिखाते है दूसरा आपको ये ठण्ड से बचाते है |
- सर्दियों में न्यूट्रल रंग (ब्लैक, व्हाइट, ग्रे) हमेशा क्लासी लगते है |
तो तैयार हो जाइए सर्दियों में अपनी खूबसूरती और स्टाइल से इंस्टाग्राम पर छा जाने के लिए! क्यूंकि आज हमने गुड लूकिंग दिखने के लिए हमने 7 अस्सं टिप्स जानी है तो इन्हें अपनी लाइफ शामिल करे और मन चाहां लूक पायें |
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जागरूकता और शिक्षा के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। यह किसी डॉक्टर की सलाह का विकल्प नहीं है। इन चीजों के सेवन से संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले कृपया अपने डॉक्टर या पोषण विशेषज्ञ से परामर्श करें, विशेष रूप से यदि आपको मधुमेह, एलर्जी, या कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या है। इस जानकारी का उद्देश्य किसी बीमारी का निदान, इलाज, रोकथाम, या प्रबंधन करना नहीं है।
Image credit : canva
1 thought on “Sardiyon Me Chehre Par Chamak Kaise Laye: जानें 7 ब्यूटी सीक्रेट्स और पायें हिरोइन जैसा चेहरा”